Freelancer Kya Hai (Advanced Tips In Hindi 2020)
आज आप इस Guide में जानेगे Freelancer kya hai
साथ में ये भी जानेगे
- Freelance website कौन से है.
- Freelancer से पैसे कैसे कमाए जाते है.
यहाँ आपको freelancing के कुछ Important tips भी बताये गए है|
Let’s get started.
Freelancer Kya Hai (Freelancer in Hindi)
Freelance एक ऐसा market place है जहा पर seller और buyer आकर मिलते है. इसमें आप client के लिए work करते है बदले में आपको पैसे मिलते है|
Simple भाषा में freelancing means, घर बैठे online काम करना|
For example: suppose 2 लोग है एक को खुद का website बनवाना है और दूसरे को website बनाने आता है|
अगर ये दोनों लोग मिल जाये तो दोनों का काम हो जायेगा, इसलिए दोनों को मिलाने के लिए internet पर बहुत सारे website बनाये गए है|
इस process को freelancing कहते है|
Freelancing में आप बहुत से काम कर सकते है|
For example: website designing, typing, content writing etc.
इसके बारे में आपको निचे details से बताया गया है|
मैं भी freelancer हु और मैं हर months 200$ income कर लेता हु|
मैं freelancing से online data entry का काम करता हु|
Freelancing से आप क्या काम कर सकते है?
Freelancer से आप क्या काम कर सकते है?
Freelance में आपको बहुत सरे काम मिलते है, बस आपके अंदर अच्छा skill होनी चाहिए|
अगर आप IT field से है तो आप ये सब काम कर सकते है
- Web programming
- Web development
- Android app develop
- Software develop
अगर आपका digital marketing में interest है तो ये सब कर सकते है|
- SEO (Search Engine Optimization)
- Social media marketing
- Email marketing
- Content Writing
इसके आलावा ये भी काम कर सकते है|
- Online Lessons and Advice
- Health Tips and advice
- Astrology
आप ये upwork website का menu देकेः सकते है कौन कौन से work है|