Google Pay Se Paise Kaise Kamaye [Updated in 2019]
आप इस Guide में जानेगे Google Pay kya hai और Google Pay Se Paise Kaise Kamaye.
साथ में आप ये भी जानेगे
- Google Pay Register कैसे करे
- Google Pay से पैसे कमाने के तरीके
- Google Pay Features in Hindi
Best part
यहाँ आपको proof के साथ सब बताया गया है|
What Will Learn
Google Pay Kya Hai
Google pay Google का official UPI based app है और ये app Indian users के लिए बनाया गया है|
India के सभी बैंक के साथ ये connect है और ये English, Hindi, Bengali, Gujarati, Kannada, Marathi, Tamil, और Telugu languages को support करता है|
पहले इस app का नाम “Google Tez” था बाद में इसका नाम change कर “Google Pay” कर दिया गया|
Google pay की सब से खास बात ये है,
इससे आप bank account में direct payment send कर सकते हो बिना कोई extra charge दिए|
आप मेरे Google pay के record देख सकते है इस app से कितने पैसे कमाए|
आपको इस Guide में details से बताया गया है Google pay Kya Hai इसमें account कैसे बनाये और Google pay Se Paise Kaise Kamaye?
Google Pay पर Account बनाने के लिए क्या चाहिए
Google Pay Account बनाने के लिये 4 चीज़ें की जरुरत होती है|
- Android या iOs Mobile Phone – Google Pay App install करने के लिए.
- Bank Account – पैसे bank में transfer करने के लिए.
- Mobile Number – Google pay verify करने के लिए.
- ATM (Debit Card) – App में UPI Pin Create करने के लिए.
अब जानते है, Google pay में account कैसे बनाये जाते है?
Google Pay Par Register Kaise Kare
Step 1: Install Google Pay App
सब से पहले अपने mobile में Google pay app install करे|
Step 2: Language चुने और Mobile Number Register करे
Google pay application install करने के बाद आपको language chose करने का option आएगा|
उसके बाद आपको अपना mobile number add करना है|
आपके mobile में 6 number का OTP आएगा उससे आप अपने mobile को verify करे|
Step 3: Add Bank Account
Bank account को add करने के लिए आप इन steps को follow करे।
अब अपना bank account select करे।
उसके बाद आपके फ़ोन से bank को link करने के लिए एक message send किया जायेगा जिससे
आपके phone से थोड़ा सा charge लिया जायेगा।
Bank account को verify करने के बाद आप कही भी Transaction कर सकते हो।
संदेश send हो जाने के बाद आपका बैंक खाता आपके सामने आ जायेगा और Google Pay app में जुड़ जाएगा।
Step 4: Create Google PIN
Google pay पर Register करने के बाद आपको PIN create करने का option आएगा|
जब भी आप अपने app को open करेंगे या transition करोगे आपको PIN enter करना होगा|
last में आपको 4 ATM का PIN add करने का option मिलेगा उसे add कर ले|
Google Pay App Se Paise Kaise Kamaye
- Invite friends to Google Pay
- Scratch cards offer
- Lucky Fridays scratch card offer
Invite friends to Google Pay (per refer ₹51)
Google pay पर register करने के बाद आपको एक unique refer link मिलेगा उस link क अपने friend, relative के साथ share करे|
जब भी कोई उस link से register करेगा आपको ₹51 मिलेगा|
आप निचे देख सकते है जितने लोगो को आप Google pay app Refer करेंगे उतने आपको रुपये मिलेंगे|
1 सफल referral = Rs 51
2 सफल referral = Rs 102
10 सफल referral = Rs 510
100 सफल referral = Rs 5100
2000 सफल referral = Rs 102000
यहाँ आपको सभी तरीके step by step समझाया गया है|
Step #1: सब से पहले आपको Google pay open कर सब से निचे जाये|
आपको यहाँ Invite Friends and earn मिलेगा वहाँ click करे|
Step #2: आपको वहाँ Referral link मिलेगा उस links को अपने friend और relative के साथ share करे और app download करवाए|
Step #3: download होने के बाद पहले अपने friend से अपने google pay पर 1₹ करे transaction करवाए. आपको account me 51₹ रुपए मिल जायेगे|
उसके बाद आपको उसके google pay par 1₹ रुपए transaction करना है उसको 51₹ रुपए मिल जायेगे|
Scratch Cards Offer
जब भी Google pay पर किसी को कितना भी पैसे transfer करोगे आपको आपको एक scratch card मिलेगा|
उस scratch card से आप ₹1 रुपये से लेकर ₹1,000 रुपये तक कमा सकते है|
Lucky Friday Scratch card
इस offer में हर Friday एक user को 1 लाख तक का price मिलता है।
ऐसा नहीं है आप इस ऑफर से 1 लाख रुपये कमा लोगे, ज्यादातर लोगो को इसे 1000 के अंदर रुपए मिल जाते है|
आप निचे image में देख सकते है इस me offer से मुझे 569 मिले थे|
Google App Features in Hindi
Google pay आपको अच्छे feature देती है|
1. आप directly पैसे Bank account में transfer कर सकते है| आपको अलग से कोई charge नहीं लगता| आप इस app से आप 50000 तक का transactions कर सकते है।
2. Google pay app पूरी तरह safe है ये multi layered security से lease है|
3. Google pay से आप instantly payment send और receive कर सकते हो।
4. Google pay Hindi, English, Bengali, Gujarati, Kannada, Marathi, Tamil and Telugu language को support करता है।
Conclusion
Hope, आप अचे से जान गए होंगे, Google Pay se paise kaise kamaye जा सकते है|
अगर कोई step में आपको problem हुआ niche comment box में बताये|
और इस article को ज्यादा से ज्यादा लोगो को share करे ताकि सभी इसका फायदा उठा सके|
Very nice article,
Thanks for sharing.
Very unique information about google play
Nice information sir i like it